Spiderman is one of most popular superhero in the world. Here are some Spiderman quotes in Hindi. He is not only a superhero but also a good motivation for people.
यहाँ हम Spiderman के कुछ ऐसे Quotes देखेंगे जो हमें नयी सोच देती है. बहुत सारे लोग है जिन्हे Spiderman बहुत बसंद है, और होना भी चाहिए क्योंकि कहानी ही कुछ ऐसी है.
Quotes of Spiderman in Hindi
हर कोई वह चीज कर सकता है जो आसान है, लेकिन जब आप वह चीज कर रहे होते है जो आसान नहीं है तब लोग आपके ऊपर ध्यान देते है.
हमें जो सच लगता है वह शायद सच्चाई नहीं हो सकती. – Spiderman
बहुत बार इंसान उसी बातोंको सच मानकर चलता है जो उसे सच लगती है. लेकिन वो यह नहीं सोचता की आखिर सच क्या है.
इस दुनिया में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण चीजे है जो तुमसे और मुझसे भी ज्यादा मायने रखते है.
Spderman का कहना है की इस दुनिया मै वो सिर्फ उसके लिए नहीं जीता. जब वक़्त आएगा तब वो अपनी जान भी दे सकता है.
हर इंसान का अंत सुखद नहीं होता.
हम सब दुआ करते है की हमारा अंत सुखद हो. हर कोई खुदके बारे में यही सोचता है, और सोचना भी चाहिए. पर यह बात हर एक इंसान के लिए संभव नहीं है.
कुछ फरक नहीं पड़ता की मै क्या करता हु, कुछ फरक नहीं पड़ता की मै कितनी मेहनत करता हु. लेकिन आखिर में उन्हें ही सजा भुगतनी पड़ती है जिन्हे मै चाहता हु.
सबसे तेज होने का कोई फायदा नहीं अगर तुम गलत जा रहे हो.
आपने वह कहावत सुनी होगी ना, उस रस्ते पे चलके क्या फायदा जो आपको आपके घर ना पहुंचवाता हो. अगर आप किसीसे तेज भी भाग रहे हो लेकिन गलत दिशा में तो इसका कुछ मतलब ही नहीं बनता
यह दुनिया का एक बहुत बुरा नियम है. आप जितना अच्छा काम करते जाते है उतने ही लोग आपके दुश्मन बनना शुरू हो जाता है. और दुश्मन जानता है की वह आपका नहीं हरा सकता तो वह आपकी कमजोरी ढूंढता है. वह कमजोरी है आपके करीबी दोस्त.
हर एक लड़ाई हम जित नहीं सकते, लेकिन मेहनत किये बिना हारना सही नहीं है.
दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो सिर्फ जीतता चला जाये, जित के साथ ही हार भी आ जाती है. लेकिन हम कोशिश किये बिना यह कभी नहीं जान पाएंगे की हम हारने वाले है या जितने वाले है.
यही मेरा तोहफा है, और यही मेरा श्राप है, की मै Spiderman हु.
हम भलेही सोचते हो की Spiderman बनना कितना Cool होगा पर हमें सोचना चाहिए की Spiderman बनने के बाद हम आम जिंदगी नहीं जी सकते,इसलिए यह Cool तो है लेकिन एक श्राप से कम भी नहीं.
कभी कभी कुछ सही करने के लिए, हमें हमारे पसंदीदा काम छोड़ने पड़ते है, यहाँ तक की अपने सपने भी.
हम हमेशा अपने सपने और खुदके बारे में सोचते रहते है. लेकिन ऐसे भी हालत आते है जब हमें उन्हें छोड़कर कुछ और करना पड़ता है.
मुझे लगता है की हम सबमे एक हीरो है.
हमें Superhero बनने के लिए किसी Super Power की जरुरत नहीं होती. Superhero और हम लोगोंमे एक बात का फरक है जो हमें सबसे अलग बनाती है, और वह है हमारी सोच. अगर हम भी अपनी सोच एक Superhero जैसी रखे तो हम भी superhero बन सकते है.
तुम इसे पुरे दुनिया को बचाने के बारे में नहीं सोच सकते, लेकिन तुम एक इंसान को तो बचा ही सकते हो.
चाहे तुम कितने भी ताकतवर क्यों न हो, तुम अकेले इस दुनिया को कभी नहीं बचा सकते. तुम एक वक्त में एक ही जगह हो सकते हो. यहाँ तक की IRONMAN को भी बाकि साथियोंकी मदत की जरूरत लगी थी.
हर सुबह मै यही सोचकर उठता हु ज्यादा से ज्यादा लोगोंको मै बचाऊ. और यह भी जानता हु की हर रोज ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे दुश्मन भी बनेंगे.
हर दिन अलग होता है, आज के दिन के अनुभव से मै कलके दिन का अंदाजा नहीं लगा सकता. लेकिन मै हमेशा इसी उम्मीद से उठता हु की जितना मुझसे हो सके मै उतने ज्यादा लोगोंको बचाऊ.
तुम कभी किसीके पडोसी नहीं बन सकते Spiderman, अगर तुम्हारे आसपास कोई पडोसी ही ना रहे.
बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मीदारी भी आती है.
यही वह Quote है जिसने Spiderman को Spiderman बनाया. Peter कभी भी Spiderman नहीं बनना चाहता था. लेकिन Uncle Ben के मौत के बाद उसे उनके इस Quote का मतलब समझ में आ गया.
यही तो सबसे बड़ा श्राप होता है एक Superhero का, की वह दोस्त नहीं बना सकता. क्योकि दुश्मन उसे मारने के लिए उसके आस पास के लोगोंको भी मार सकता है.
तुम जितना सोचते हो तुम उससे कही ज्यादा ताकतवर हो, मुझपे भरोसा करो.
यह हमारी सोच पे ही निर्भर करता है, की हम कब कितने ताकतवर बन सकते है. अगर आपने सोचा तो आप ताकतवर बन सकते हो नहीं तो कुछ नहीं हो सकता.
मैंने फैसला किया है की, मै हमेशा के लिए Spiderman ही रहूँगा.
एक Superhero का यह सबसे बड़ा बलिदान होता है की वह आम जिंदगी नहीं जी सकते. अगर वह चाहे तो Superhero ना रहके आम इंसान बन सकते है लेकिन दुनिया के भलाई के लिए Superhero की जिंदगी चुनते है.
हर एक के जिंदगी में ऐसा कुछ होता है जो वह छुपाके रखते है. हां जिनसे वह बहुत प्यार करते है उनसे भी छुपाते है.
एक Superhero सचमे बहुत मुश्किल है, क्योकि अगर यह घर वालोंको पता चल गया तो वह उन्हें Superhero की जिंदगी कभी नहीं जीने देंगे. इसीलिए उन्हें उनका सबसे सच भी उनसे छुपाना पड़ता है.
तुम किसिपे भरोसा ही नहीं करते, और यही तुम्हारी दिक्कत है.
दुनिया का एक नियम है जो इंसान किसीपर भरोसा नहीं कर सकता वह कभी खुश भी नहीं रह सकता. क्योकि बीना भरोसे के तुम हमेशा चिंता में रहोगे की किसीने कुछ किया तो नहीं, और करेगा तो नहीं.
यह मेरी गलती थी, अगर हम किसी गलत काम को रोक सकते है तो हमें उसे रोकना चाहिए. मुझे भी उसे रोकना चाहिए था, लेकिन मैंने उसे नहीं रोका. और Uncle Ben मर गए.
इसमें कोई शक नहीं की आप अगर आग को बुजा सकते हो फिरभी नहीं बुजा रहे तो आप ही नुकसान के जिम्मेदार होते है. किसीको गलत काम करते देख उन्हें ना रोकना किसी गुन्हा से कम नहीं है.
लेकिन वो यह कभी समझ नहीं पायेगी. की मैंने जिम्मेदारियोंकी जिंदगी चुनी है. ऐसी जिंदगी जिसका वो कभी हिस्सा नहीं बन सकती.
मै कौन हु? मैं Spiderman हु, जिसके पास काम है. और मै Peter Parker भी हु जिसके पास भी काम है.
यह दुविधा हर Superhero को होती है की वह उसकी जिंदगी को कैसे संतुलित करे. उनको उनकी Superhero वाली जिंदगी Balance करनी होती है और साथ साथ एक आम जिंदगी भी Balance करनी होती है.
तो यह थे Spiderman के कुछ शानदार Quotes जो हमें बहुत कुछ सिखाते है. इनमे से कही बाते ऐसे है जो हम आम लोगोंको भी अनुभव में आते है.
अगर आपको यह Quotes अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तोंको जरूर शेयर करना.